ETV Bharat / city

गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - गाजियाबाद क्राइम समाचार

मुठभेड़ के बाद गाजियाबाद पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी घायल बताया जा रहा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

25 thousand reward crook arrested after encounter in ghaziabad
गाजियाबाद में मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस तत्पर नजर आ रही है. इसी बीच गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस को देखकर बदमाश बाइक से जंगल की तरफ भाग निकले. इसके बाद दो थानों की पुलिस बदमाशों के पीछे जंगल में घेरा डालने के लिए घुस गई. यही नहीं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भी जंगल में कॉम्बिंग शुरू किया.

जंगल में घुसे बदमाशों की जब पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तलाश शुरू की, तो उस दौरान बाइक पर सवार बदमाशों में से एक ने गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें संजीत खारी नाम का बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- कैब चालक हत्या मामला: पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पकड़े गए संजीत के बारे में जानकारी करने पर पता चला है कि उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं. आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था. यही नहीं आरोपी बदमाश संजीत गाजियाबाद के टॉप 10 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल था. पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. लेकिन इसी बीच पुलिस से सामना हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. इस बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में अपराधिक वारदातों में कमी आएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस तत्पर नजर आ रही है. इसी बीच गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस को देखकर बदमाश बाइक से जंगल की तरफ भाग निकले. इसके बाद दो थानों की पुलिस बदमाशों के पीछे जंगल में घेरा डालने के लिए घुस गई. यही नहीं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भी जंगल में कॉम्बिंग शुरू किया.

जंगल में घुसे बदमाशों की जब पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तलाश शुरू की, तो उस दौरान बाइक पर सवार बदमाशों में से एक ने गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें संजीत खारी नाम का बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- कैब चालक हत्या मामला: पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पकड़े गए संजीत के बारे में जानकारी करने पर पता चला है कि उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं. आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था. यही नहीं आरोपी बदमाश संजीत गाजियाबाद के टॉप 10 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल था. पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. लेकिन इसी बीच पुलिस से सामना हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. इस बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में अपराधिक वारदातों में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.