नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दो बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
मुरादनगर इलाके में रविवार रात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी 2 बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए, उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया पर नहीं रुके. जिस पर पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. वहीं खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
बदमाश के पैर में लगी गोली
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई जो एक बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान 25 हज़ार के इनामी जान मोहम्मद के रूप में हुई. उस पर आधा दर्जन से ज्यादा जघन्य अपराधों, लूट, हत्या, डकैती, चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.