नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सड़कों पर चलने वाले अवैध ऑटो से सावधान रहने की जरूरत है. गाजियाबाद पुलिस ने देहात इलाके से करीब 200 ऐसे ऑटो को पकड़ा है, जो अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे थे. इन ऑटो चालकों के पास ना तो संबंधित दस्तावेज थे और ना ही ऑटो पर यूनिक आईडी नंबर था.
यह भी पढ़ेंः-हौज काजी पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर किए गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः-नांगलोई दोहरे हत्याकांड में हुई दूसरी गिरफ्तारी
बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के विजय नगर इलाके से एक ऑटो में युवती से रेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद अवैध ऑटो को लेकर चिंता बढ़ गई थी. इसी के चलते अवैध ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया. एसपी देहात का कहना है कि फिलहाल 200 ऑटो सीज करके 400 ऑटो के चालान किए गए हैं, लेकिन अभियान लगातार जारी है. ऐसे ऑटो को चिह्नित किया जा रहा है, जो अवैध रूप से बिना दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
अक्सर होती हैं लूटपाट की वारदातें
अक्सर देखा गया है कि जिन ऑटो चालकों के पास संबंधित दस्तावेज नहीं होते, या फिर यूनिक आईडी नंबर ऑटो पर नहीं होता, उन्हीं से ज्यादातर वारदातें होती हैं. आमतौर पर ऐसे ऑटो में बैठाकर लोगों को सुनसान जगह ले जाकर लूटपाट कर ली जाती है. ऐसे ऑटो से सतर्क रहने की भी जरूरत है. इसलिए लोगों को समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है.
ऑटो में बैठे थे समय सावधानी जरूरी
जिस तरह से एनसीआर की सड़कों पर अवैध ऑटो दौड़ने की खबर आई है, उससे यह साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटो में बैठते समय ज्यादा सावधानी की जरूरत है. ऑटो में बैठने से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि ऑटो पर यूनिक आईडी नंबर है या नहीं. ड्राइवर से सामान्य जानकारी भी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा महिलाओं को ऑटो में बैठते समय ज्यादा एहतियात रखने की जरूरत है. रात के समय यह सावधानी और ज्यादा जरूरी है.