नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के मामले अब तेजी से देश के हर राज्य और शहर में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही गाजियाबाद में भी हो रहा है. पिछले 3 दिनों से कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज यहां नहीं पाया गया था. लेकिन गुरुवार को आई रिपोर्ट ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
गाजियाबाद में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज जमाती के संपर्क में आया था. जबकि दूसरा मरीज दिल्ली के सरकारी अस्पताल का मेल स्टाफ नर्स है. गाजियाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 25 पहुंच चुकी हैं.
प्रशासन का मानना है कि इन इलाकों की सीलिंग के बाद कोरोना के संक्रमण को कई हद तक रोका जा सकेगा. पिछले 72 घंटे में प्रशासन काफी राहत की सांस ले रहा था. लेकिन ठीक अगले ही दिन यानी बुधवार के जो आंकड़े सामने आए, उसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.