नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में मामूली कहासुनी पथराव में बदल गई. आरोप है कि इलाके का रहने वाला एक युवक रोड पर जा रहा था. रास्ते में दूसरे युवक से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग 2 दर्जन लोगों को लेकर आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द बाकी के आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 10 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज है. जिनकी पहचान की जा रही है, लॉकडाउन के दौरान हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में संवेदनशील माहौल बना हुआ है.
दबंगों के हौसले बुलंद
जिस पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं, उस पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले दबंग थे. जिन्होंने मारपीट की शुरुआत की थी. आरोप ये भी है कि मारपीट के दौरान दबंगों में पुलिस का भी डर नहीं था. जब एक पक्ष पुलिस चौकी की तरफ जा रहा था, तो उस समय भी उनको रोकने की कोशिश की गई और पत्थर भी फेंके गए. एक पक्ष की महिला भी घायल हुई है. सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.