नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के आते ही सामान्य नाला मौत के नाले में तब्दील हो गया. ये नाला 12 साल के मासूम को निगल गया. 5 घंटे तक मासूम को नाले में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला गया. लेकिन जब बच्चा बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में रहने वाला 12 साल का मासूम दीपांशु अब इस दुनिया में नहीं है. उसके परिवार की आंखें नम है. सरकारी लापरवाही ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया.
मामला विजय नगर का है. जहां पर सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ने वाला मासूम साइकिल पर पढ़ाई करके अपने घर लौट रहा था. गाजियाबाद में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया. जिसकी शिकायत पास के लोगों ने नगर निगम के पास की थी. लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. पानी नाले से बाहर आ गया था और बच्चा उसी में फिसल गया. साइकिल समेत बच्चा जब अंदर गया तो 12 साल की बच्ची ने उसे देख लिया था.
एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकाला
इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
क्या कभी नहीं सुधरेगा सरकारी डिपार्टमेंट?
इस घटना से ये साफ होता है कि सरकारी डिपार्टमेंट सुधरने वाले नही हैं .इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. नगर निगम ने पहले ही दावा किया था कि सभी नालों की सफाई कराई जा चुकी है लेकिन हकीकत क्या है वो इस घटना ने साफ कर दिया है.