ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ब्रिटेन से लौटी 10 साल की छात्रा समेत 10 नए कोरोना संक्रमित - गाजियाबाद कोरोना अपडेट

गाजियाबाद में मंगलवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हजार 775 हो चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 65 हो गई है.

10 नए कोरोना संक्रमित
10 नए कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. जिले में कोरोना के आज 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है, जिनमें से 60 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कोरोना के कुल 95 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 35 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

गाजियाबाद में अब तक कोरोना के कुल 55 हजार 775 मामले सामने आ के चुके हैं, जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26 सितंबर में 18 अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के छह मामले सामने आए थे. हालांकि आज कोरोना वायरस के 10 नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट की किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है.

संक्रमित मिले 10 मरीजों में से एक मरीज हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से वापस लौटी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन से लौटी 10 साल की छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी. छात्रा के सम्पर्क में आए परिवार के छह सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के पहले दिन ही दिल्ली में कटे 754 चालान, 411 पर हुई FIR



वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाजियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स अनुसार, बचाव और रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- covid vaccine third jab : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं


ओमीक्रोन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रीन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है, जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वस्थ विभाग को मिल सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. जिले में कोरोना के आज 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है, जिनमें से 60 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कोरोना के कुल 95 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 35 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

गाजियाबाद में अब तक कोरोना के कुल 55 हजार 775 मामले सामने आ के चुके हैं, जिनमें से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26 सितंबर में 18 अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के छह मामले सामने आए थे. हालांकि आज कोरोना वायरस के 10 नए मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट की किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है.

संक्रमित मिले 10 मरीजों में से एक मरीज हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से वापस लौटी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन से लौटी 10 साल की छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी. छात्रा के सम्पर्क में आए परिवार के छह सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई गई है. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के पहले दिन ही दिल्ली में कटे 754 चालान, 411 पर हुई FIR



वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाजियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स अनुसार, बचाव और रोकथाम को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- covid vaccine third jab : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं


ओमीक्रोन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रीन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है, जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना स्वस्थ विभाग को मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.