नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-9 के प्रोत्साहन ग्रुप की महिलाओं ने चंदन और टेसू के फूलों के साथ होली खेली. इस मौके पर महिलाओं ने जहां जल संरक्षण का संदेश दिया. वहीं कोरोना वायरस के चलते चाइनीस रंगों और गुलाल को होली समारोह से दूर रखने की बात कही.
इस मौके पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. प्रोत्साहन ग्रुप की अध्यक्ष मधु गुप्ता ने इस मौके पर कहा की कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था में भी हर्बल रंगों के साथ-साथ चंदन और फूलों की होली खेली गई है. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं ने इस समारोह में काफी आनंद लिया.
होलिका दहन आज
10 मार्च को रंगों का त्योहार होली पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले यानी आज होलिका दहन की परंपरा है. होली से पहले होलिका दहन का महत्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.