नई दिल्ली/फरीदाबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बुधवार को नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें 720 में से 701 अंक हासिल कर जयपुर के नलिन खंडेलवाल टॉपर रहे हैं. वहीं टॉप-50 में हरियाणा के तीन स्टूडेंट्स ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है. फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया ने चौथी, पानीपत के मोहित गोयल ने 13वीं और हिसार की आशु ने 41वीं रैंक हासिल की है.
73.41% के साथ दूसरे नंबर पर हरियाणा, तीसरे नंबर पर चंडीगढ़
दिल्ली के सबसे ज्यादा 74.90% छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया हैं. जबकि 73.41% के साथ हरियाणा दूसरे पर रहा. वही 73.24% के साथ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा.
'डॉक्टर माता-पिता को मरीजों का दर्द बांटते देखा'
हरियाणा में टॉप करने वाले स्वास्तिक के पिता राजू भाटिया फिजिशियन हैं. जबकि मां अनुराधा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. स्वास्तिक ने कहा कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को मरीजों का दर्द बांटते देखा है, इसलिए बचपन से ही उन्हें डॉक्टर बनने की इच्छा छी. स्वास्तिक ने बताया कि वो रोज 15 घंटे पढ़ाई करते थे.
टॉप-10 में सिर्फ 1 लड़की का नाम शामिल
अगर बात करे नीट के कटऑफ की तो ये पिछले चार सालों में पहली बार बढ़ी है. जबकि टॉप 10 बच्चों में सिर्फ एक लड़की का नाम ही शामिल है. जबकि हिसार की आशु को 41वां रैंक हासिल हुई है.