नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह बारिश हुई. तेज बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. फरीदाबाद के किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में 80 फीसदी तक नुकसान हो चुका है.
किसानों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजे देने की मांग की है. कुछ और किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, ऐसे में अचानक से हुई तेज बारिश ने सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
ये भी पढे़ं- बारिश और तूफान की वजह से 70 प्रतिशत तक खराब हुई गेहूं की फसल, उत्पादन पर पड़ेगा असर
किसानों ने कहा कि तेज बारिश के कारण फसल जमीन पर गिर चुकी है. गेहूं की फसल में बाली में दाना पड़ चुका है और अब नीचे गिरने से दाना काला पड़ जाएगा, जिससे गेहूं के वजन में कमी आएगी.
किसानों ने बताया कि जहां पहले 1 एकड़ में 70 क्विंटन गेहूं की पैदावार होती थी वहीं अब इस नुकसान के कारण केवल 50 क्विंटल गेहूं की पैदावार होगी. ऐसे में किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है.