नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव का मंगोरका, भंगुरी, ममोलाका समेत दर्जनों अन्य गांवों को खारे पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. वो भी आज से नहीं करीब एक दशक से लोगों को मीठा पानी नसीब नहीं हो रहा है.
'प्यास बुझाने जाना पड़ता है 4 किलोमीटर दूर'
इन गांवों में ना तो वाटर सप्लाई का पानी आता है ना ही अन्य प्रकार की कोई पीने के पानी की लाइन गांव में बिछाई गई है. गांव से बाहर तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक हैंड पंप लगा हुआ है. जिस से निकलने वाला पानी मीठा होता है इस हैंडपंप के अलावा एक और हैंडपंप गांव के बाहर है. उससे निकलने वाला पानी भी मीठा होता है. इन गांवों के लोग इन दो हैंडपंप के सहारे पीने के पानी की आपूर्ति कर रहे हैं.
'रैनीवाल योजना का भी नहीं मिला लाभ'
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने कभी उनकी समस्या का हल करने के बारे में नहीं सोचा. ग्रामीणों ने बताया कि कहने को तो हथीन मेवात के लिए रैनीवेल योजना है, लेकिन उस योजना का उनके गांव को कोई फायदा नहीं है गांव मंगोर की रहने वाली एक महिला ने बताया कि मीठा पानी नहीं होने की वजह से उनको दिन भर पानी ढ़ोना पड़ता है. कई बार बच्चे भी पानी का बंदोबस्त करने की जुगत में स्कूल नहीं जाते.
दर्जनों गांवों के लिए एक हैंडपंप ही है सहारा!
उन्होंने कहा कि गांव में कोई वाटर सप्लाई का पानी नहीं आता जिन लोगों के पास पैसे हैं वो लोग टैंकर से पानी मंगा कर पीते हैं, लेकिन गरीब लोगों के पास टैंकर की भी पैसे नहीं है. उनके लिए तो यह दो हैंडपंप ही जीवन है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस मामले को लेकर कई बार सरकार और प्रशासन के सामने गए, लेकिन ना तो सरकार ने उनकी सुनी ना ही प्रशासन ने उनकी सुनी नेता लोग वोट मांगने के लिए जरूर गांव में आते हैं. लेकिन आज तक उनकी पानी की समस्या वह कोई हल नहीं कर पाया है.