नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शराब के नशे में धुत होकर पुलिसकर्मी खुद ही नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से संपूर्ण भारत में 15 अप्रैल तक लॉक डाउन है. जनता लॉक डाउन के आदेश का पालन करे ये सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन फरीदाबाद पुलिस सरेआम कानून और नियमों की धज्जियां उड़ा रही है.
फरीदाबाद में पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर जनता को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं. ये पुलिसकर्मी शराब के नशे में कॉलोनियों में खुले आम घूम रहे हैं. इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा. मीडिया की नजर जब इन पुलिसकर्मियों पर पड़ी तो उन्होंने कैमरा का सामना करने की जगह भागना ही सही समझा. जब मीडियाकर्मियों ने पुलिस की कार की तलाशी ली तो कार में शराब की बोतले दिखाई दी.
पुलिसकर्मियों से जब इस बारे में बातचीत करनी चाही तो वो पहले तो कैमरे के सामने से बचते नजर आए उसके बाद वो कैमरे के सामने गोलमोल जवाब देते नजर आए. लॉक डाउन के बाद पुलिस को लोगों को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, लेकिन फरीदाबाद के पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय समझा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ये पुलिसकर्मी उनके साथ बदसलूकी करते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम के अधिकारियों को सख्त निर्देश: अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला सीमाएं तुरंत की जाए सील
लोगों का ये भी आरोप है कि ये पुलिसकर्मी उनके साथ मारपीट भी करते हैं. इस मामले पर जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है. दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.