नई दिल्ली/पलवल: जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के गांव चंदपुरा जिला टीकमगढ़ के 39 साल के इमरात कुशवाहा और मथुरा (यूपी) के रामनगर निवासी 35 साल के राकेश के रूप में हुई है.
मामले के बारे में जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे उन्हें स्टेशन मास्टर की सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर फाटक पर हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाते समय एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे साथी की उपचार के दौरान मौत हो गई.
जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि दोनों मृतक पलवल के हरिनगर में किराए के मकान में रहते थे. दोनों आपस में दोस्त थे और मेहनत मजदूरी करने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि सुबह में दोनों आगरा के लेबर चौक पर काम की तलाश में खड़े थे. जब उन्हें दोपहर तक काम नहीं मिला तो वापस घर की तरफ चल दिए. रसूलपुर फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करते समय दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.