नई दिल्ली/फरीदाबाद: पिछले चार दिनों में सोनीपत, पानीपत और आसपास के जिलों में जहरीली शराब पीने से करीब 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं करीब आधा दर्जन लोग ऐसे भी हैं जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. अब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक शराब पीने की वजह से पिछले कई दिनों से मृतकों की तबीयत खराब थी. जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई. इन दोनों मृतकों ने गांव के ही एक युवक से शराब खरीदी थी. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से ही हुई है.
पिछले पांच दिनों में 10 लोगों की मौत
दरअसल, गांव मच्छघर निवासी दो युवकों ने मंगलवार को साथ बैठकर शराब पी थी. आशंका जताई जा रही है कि शराब जहरीली थी, जिसके कारण उनकी मौत है. इसके अलावा गांव मच्छघर में रिश्तेदारी में आए एक युवक की आंखों की रोशनी चली गई. उसकी भी शराब पीने की आशंका है. ये युवक नोएडा के गांव अट्टा का निवासी बताया गया है. उसका नाम पता नहीं चल सका है. इससे पहले गांव छांयसा में बुधवार को इसी तरह की परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी.
गांव मच्छघर निवासी करण सिंह नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके बेटे रूपलाल मर्चेंट नेवी में थे. कुछ दिन पहले ही वे छुट्टी आए थे. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रूपलाल और उनके दोस्त कृष्ण ने अंग्रेजी शराब मंगाई थी और साथ बैठकर पी. अगले दिन दोनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी. रूपलाल को नोएडा के कैलाश अस्पताल में और कृष्ण को फरीदाबाद के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को कृष्ण ने दम तोड़ दिया. वहीं शुक्रवार को रूपलाल की मौत हो गई. रूपलाल का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के करा दिया गया. वहीं कृष्ण का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल में कराया गया है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो चुकी है. बता दें कि सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई अन्य व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला पानीपत जिले में भी मिला है. जहां लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.
सोनीपत के गुमड़ गांव में ही जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की अधिकारिक तौर पर मौत हो चुकी है. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक शराब पीने की वजह से पिछले पांच दिनों में 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.