नई दिल्ली/पलवल: पलवल में देर रात दो युवकों ने एक घर में घुसकर 33 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया.पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गए. पीड़िता हिम्मत कर महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू की और जल्द ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, दूसरा फरार
एएसआई जगवती ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति ड्राइवर है. जिसकी वजह से वो अकसर बाहर ही रहता है और वो अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. पीड़िता ने बताया कि 15 सिंतबर की रात वो अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी और उसी दौरान गांव मलोखड़ा निवासी अजमईन और अलाउद्दीन नाम के युवक उसके घर में घुस आए.
दोनों युवकों ने महिला के साथ जबरदस्ती की और उसके विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी अजमईन को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.