नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में निजी बस ऑपरेटर सवारियों को भरने के लिए जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही निजी बस ऑपरेटर ट्रैफिक नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. निजी बस ड्राइवर ज्यादा सवारी के चक्कर में बस के अंदर जगह नहीं होने के चलते छतों पर सवारियों को बैठा रहे हैं और ये सब सोहना की सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है.
त्योहारी सीजन में निजी बस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. त्योहारी सीजन पर निजी बसों की छतों पर जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं. एक तरफ निजी बसों में सवारी भर-भरकर यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा रोडवेज की बसें खाली घूम रही हैं.
इससे हरियाणा सरकार को राजस्व का भी भारी घाटा हो रहा है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले इन निजी बस संचालकों की तरफ ना तो हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का ध्यान है और ना ही गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस का ध्यान है. जहां एक तरफ यह निजी बस संचालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही लोगों की जान को भी जोखिम में भी डाल रहे हैं. निजी बसों की छत पर यात्रा करते इन लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने व मास्क लगाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं, जिन आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस को भी आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया हैं, लेकिन इन आदेशों की तरफ गुरुग्राम पुलिस का ध्यान ही नहीं है.