नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को ट्रेन और बसों के जरिए उनके राज्य भेजने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को फरीदाबाद से 1400 प्रवासी लोगों को ट्रेन से बिहार के भागलपुर के लिये रवाना किया गया.
पंजीकरण के बाद योजनाबद्ध तरीके से भेजा जा रहा प्रवासियों को घर
हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी लोगों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए ई-दिशा पोर्टल शुरू किया हुआ है, जिस पर संबंधित राज्यों के लोग निरंतर पंजीकरण कर रहे हैं. पंजीकरण करने के बाद संबंधित क्षेत्र के लोगों को उनके घर गृह राज्य भेजने के लिए यातायात की व्यवस्था की जाती है. अगर दूर राज्यों के लोग होते हैं तो उन्हें ट्रेन से तथा नजदीक क्षेत्रों के लिए बसों से प्रवासी लोगों को भेजा जा रहा है.
पंजीकरण करने के बाद प्रवासी लोगों से संबंधित सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त होती है जिसके बाद उन्हें फोन आदि से सूचना या मैसेज भेजा जाता है. इसके बाद इन्हें शेल्टर होम में इकट्ठा किया जाता है, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी की मेडिकल जांच की जाती है. उसी के बाद इन्हें ट्रेन या बस से इनके राज्य भेजा जाता है.
सरकार द्वारा किया गया टिकट और खाने-पीने का इंतजाम
बुधवार को शाम 6:00 बजे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से भागलपुर, बिहार के लिए जो ट्रेन रवाना की गई उसमें करीब 1400 प्रवासी लोग भेजे गए हैं. जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के प्रयास जारी हैं.
उन्होंने कहा कि जिन 1400 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन द्वारा भेजा गया है, उनके लिए टिकट की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई तथा सभी लोगों को खाने-पीने की आवश्यक सुविधाओं के साथ भागलपुर के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान स्टेशन पर डीसीपी लोकेंद्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु लोहान, एसीपी जीआरपी साकिर हुसैन एवं नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार भी उपस्थित थे.