ETV Bharat / city

फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद - फरीदाबाद मंदिर तेंदुआ घूमा

गांववासियों का कहना है कि पानी और शिकार के लालच में तेंदुआ इस मंदिर में रात के समय देखा जा रहा है. हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी गांव वाले को नुकसान नहीं पहुंचा है.

faridabad leopard temple courtyard
फरीदाबाद में रात के वक्त मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:20 AM IST

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: फरीदाबाद के मोहब्ताबाद स्थित झरना मंदिर के प्रांगण में रात के समय सीसीटीवी में कैदएक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद गांववासियों में खौफ का माहौल पैदा हो गया. गांववासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है. गांववासियों के अनुसार लगातार 3 दिन तक ये तेंदुआ मंदिर के पीछे सीसीटीवी में कैद हुआ.

मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ

गांववासियों का कहना है कि पानी और शिकार के लालच में तेंदुआ इस मंदिर में रात के समय देखा जा रहा है. हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी गांव वाले को नुकसान नहीं पहुंचा है. गांव वालों ने बताया कि रात के समय ये पहाड़ से उतर कर यहां आता है और मंदिर के पुजारी ने उन्हें बताया था कि एक रात जब बहुत शोर हो रहा था तब लाइट भी नहीं थी और वो बाहर निकले तो उन्होंने दहाड़ की आवाज सुनी, जिसके बाद वो सीधे अंदर जाकर छुप गए.

ये भी पढ़िए: VIDEO: फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार

पुजारी ने जब सीसीटीवी देखा तो पता चला कि रात के वक्त मंदिर में तेंदुआ आया था. फिलहाल गांववासियों को अपनी और मवेशियों की जान का खतरा सता रहा है.

कुत्ता का पीछा करते CCTV में कैद हुआ था तेंदुआ

गौरतलब है कि पिछले दिनों सूरजकुंड इलाके में भी एक तेंदुआ एक कुत्ते का पीछा करते हुए सीसीटीवी में दिखाई हुआ और अब ये मोहब्ताबाद गांव में देखा गया है. बता दें कि अरावली की पहाड़ियों में तेंदुए, लकड़बग्घे, अजगर, नीलगाय और हिरन पाए जाते हैं, लेकिन भोजन और पानी की तलाश में अब तेंदुए आबादी की तरफ रुख करने लगे हैं लगे हैं जोकि एक खतरे की घंटी है.

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: फरीदाबाद के मोहब्ताबाद स्थित झरना मंदिर के प्रांगण में रात के समय सीसीटीवी में कैदएक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद गांववासियों में खौफ का माहौल पैदा हो गया. गांववासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है. गांववासियों के अनुसार लगातार 3 दिन तक ये तेंदुआ मंदिर के पीछे सीसीटीवी में कैद हुआ.

मंदिर के आंगन में घूमता रहा तेंदुआ

गांववासियों का कहना है कि पानी और शिकार के लालच में तेंदुआ इस मंदिर में रात के समय देखा जा रहा है. हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी गांव वाले को नुकसान नहीं पहुंचा है. गांव वालों ने बताया कि रात के समय ये पहाड़ से उतर कर यहां आता है और मंदिर के पुजारी ने उन्हें बताया था कि एक रात जब बहुत शोर हो रहा था तब लाइट भी नहीं थी और वो बाहर निकले तो उन्होंने दहाड़ की आवाज सुनी, जिसके बाद वो सीधे अंदर जाकर छुप गए.

ये भी पढ़िए: VIDEO: फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार

पुजारी ने जब सीसीटीवी देखा तो पता चला कि रात के वक्त मंदिर में तेंदुआ आया था. फिलहाल गांववासियों को अपनी और मवेशियों की जान का खतरा सता रहा है.

कुत्ता का पीछा करते CCTV में कैद हुआ था तेंदुआ

गौरतलब है कि पिछले दिनों सूरजकुंड इलाके में भी एक तेंदुआ एक कुत्ते का पीछा करते हुए सीसीटीवी में दिखाई हुआ और अब ये मोहब्ताबाद गांव में देखा गया है. बता दें कि अरावली की पहाड़ियों में तेंदुए, लकड़बग्घे, अजगर, नीलगाय और हिरन पाए जाते हैं, लेकिन भोजन और पानी की तलाश में अब तेंदुए आबादी की तरफ रुख करने लगे हैं लगे हैं जोकि एक खतरे की घंटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.