नई दिल्ली/पलवल: पलवल में तेवतिया पाल के किसानों ने पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के साथ किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया. इस दौरान तेवतिया पाल ने किसानों की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वायदा किया. वहीं इस दौरान धरने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता भी पहुंचे और कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि जब भी देश में अन्याय के खिलाफ कोई फैसला लिया गया तो पलवल की इसी धरती से लिया जाता है. अब जरूरत है कि किसानों के लिए सभी नेता और सभी समाज के लोग एकजुट हो जाएं.
उन्होंने कहा कि सिख समाज ने किसानों के हक की लड़ाई शुरू की है. हमारे किसानों को भी इनका साथ कंधे से कंधा मिलाकर देना चाहिए. दलाल ने कहा कि सरकार किसानों को बांटने का प्रयास कर रही है. वहीं किसानों के धरने पर पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और हरियाणा से आप प्रभारी शुशील कुमार गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है.
राज्यसभा में बिना बहुमत होने पर भी तीन कृषि कानूनों को ध्वनीमत से पास करा लिया गया. आम आदमी पार्टी के सांसदों में हाल ही में सैंट्रल होल में भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. लेकिन पीएम ने एक न सुनी और मौन बने रहे.आम आदमी पार्टी पूरी तरह से इस मुद्दे पर किसानों के साथ है.
ये भी पढ़ें: नूंह: तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत
वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के लोगों को बांटने की लगातार कोशिश कर रही है. कृषि कानूनों से किसानों को तबाह करने का सिस्टम तैयार किया है. लाखों किसान एक महीने से ठंड़ के मौसम में सड़कों पर रहने को मजबूर हैं और किसानों को अपमानित करने का काम बीजेपी के विधायक, सांसद और सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी किसानों के साथ है.