नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास जीटी करनाल रोड पर मंगलवार को करीब 10 फीट गहरा गड्ढा होने की बात सामने (Ten feet deep pit on gt Karnal road) आई है. यहां आजादपुर मंडी गेट के सामने हुए इस गड्ढे को भरने के बजाए विभाग आरोप-प्रत्यारोप कर रहा है.
वहीं पास में ही गाड़ियों की मरम्मत करने वाले रामबली ने गड्ढे के चारों तरफ ईंट लगाया और उसमें बांस लगाकर लोगों को इससे सावधान किया. ताकि कोई गाड़ी हादसे का शिकार न हो जाए. साथ ही उन्होंने गड्ढे में मलबा डलवाकर इसे भरने का भी प्रयास किया.
बताया गया कि यहां पर दिल्ली जल बोर्ड की लाइन डाली गई है. लोगों ने गड्ढा होने की सूचना दिल्ली जल बोर्ड एवं पीडब्ल्यूडी को दी, लेकिन मीडिया के पहुंचने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की गाड़ी मलबा लेकर गड्ढे भरने के लिए पहुंची. इस जगह से सामान्य वाहनों सहित भारी वाहन भी गुजरते हैं, जिससे जरा सी लापरवाही से लोगों की जान पर बात आ सकती है. वहीं सड़क में हुआ इतना गहरा गड्ढा पीडब्लूडी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की भी पोल खोल रहा है.
यह भी पढ़ें-द्वारका में सड़कों पर कहीं गड्ढे तो कहीं पानी से लोग परेशान
सड़क पर हुए यह गड्ढा किन लोगों की गलती से हुआ यह तो फिलहाल जांच का विषय है, लेकिन पीडब्लूडी द्वारा इस गड्ढे में जल्दबाजी में मलबा डलवाकर मामले को खत्म करने का काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस बारे में लोगों का कहना है कि सरकार को ऐसे निर्माण कार्यों की तत्परता से जांच करनी चाहिए और अधिकारियों के दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप