ETV Bharat / city

पलवल में बारिश के सीजन से पहले 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - 6 lakh saplings palwal

पलवल में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिला उपायुक्त ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए जिले में करीब 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे और उनका रखरखाव किया जाएगा.

Target to plant 6 lakh saplings in palwal
पलवल में पौधारोपण
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:06 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बारिश के सीजन से पहले 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी नरेश नरवाल ने इस बात की जानकारी दी. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. जिला उपायुक्त ने बताया कि जिले के स्कूलों, कॉलेजों, सड़क मार्गों, कॉलोनियों, खेल के मैदानों में पौधारोपण किया जाएगा.

'पलवल में 6 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है'

उपायुक्त ने बताया कि इस समय पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है. क्योंकि आए दिनों प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और पेड़ पौधे लगातार कम होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिले में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगवाकर उनकी देखभाल करें. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में जिले में वृक्षारोपण किया जाता है. लेकिन उनकी उनकी देखभाल नहीं होने के चलते पेड़ हर साल सूख जाते हैं.

इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी बात की. उपायुक्त ने बताया कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए जिला में लोगों को जागरुक करने के लिए टीमों का गठन किया गया है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत और जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में बारिश के सीजन से पहले 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी नरेश नरवाल ने इस बात की जानकारी दी. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. जिला उपायुक्त ने बताया कि जिले के स्कूलों, कॉलेजों, सड़क मार्गों, कॉलोनियों, खेल के मैदानों में पौधारोपण किया जाएगा.

'पलवल में 6 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है'

उपायुक्त ने बताया कि इस समय पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है. क्योंकि आए दिनों प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और पेड़ पौधे लगातार कम होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिले में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगवाकर उनकी देखभाल करें. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में जिले में वृक्षारोपण किया जाता है. लेकिन उनकी उनकी देखभाल नहीं होने के चलते पेड़ हर साल सूख जाते हैं.

इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी बात की. उपायुक्त ने बताया कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए जिला में लोगों को जागरुक करने के लिए टीमों का गठन किया गया है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत और जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.