ETV Bharat / city

सूरजकुंड स्थित पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग ने ली संविधान की शपथ - सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी

फरीदाबाद के ऐतिहासिक सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने 70वें सविधान दिवस पर शपथ ली.

surajkund archeology department oath constitution in faridabad
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने संविधान की शपथ ली
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड में मशहूर ऐतिहासिक सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर 70 वां सविधान दिवस मनाया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ लेकर पालन करने की कसम खाई.

पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने संविधान की शपथ ली

संविधान की शपथ

संविधान दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी एमटीएस अजीत सिंह ने बताया कि सविधान दिवस के मौके पर हमने यहां पुलिस, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के बारे में बताया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली कि हम सभी संविधान का पालन करेंगे, संविधान की पालन देश हित के लिए बहुत जरूरी है.

70वां संविधान स्थापना दिवस

वहीं इस मौके पर मौजूद हरियाणा पर्यटन निगम होटल राजहंस सूरजकुंड के जनरल मैनेजर हरविंदर सिंह ने कि जहां संविधान का 70 वां स्थापना दिवस है. वहीं संविधान का पांचवा उत्सव भी है. इसलिए जो संविधान भीमराव अंबेडकर ने लिखा था उसकी हमने शपथ ली है.

जो देश में चल रहा है वो संविधान की बदौलत ही चल रहा है. वरना जहां जंगल राज होता और देश का लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ और सिर्फ संविधान की ही देन है. वहीं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी राजेश जून ने भी संविधान की महिमा पर प्रकाश डाला.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड में मशहूर ऐतिहासिक सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर 70 वां सविधान दिवस मनाया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ लेकर पालन करने की कसम खाई.

पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने संविधान की शपथ ली

संविधान की शपथ

संविधान दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी एमटीएस अजीत सिंह ने बताया कि सविधान दिवस के मौके पर हमने यहां पुलिस, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के बारे में बताया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली कि हम सभी संविधान का पालन करेंगे, संविधान की पालन देश हित के लिए बहुत जरूरी है.

70वां संविधान स्थापना दिवस

वहीं इस मौके पर मौजूद हरियाणा पर्यटन निगम होटल राजहंस सूरजकुंड के जनरल मैनेजर हरविंदर सिंह ने कि जहां संविधान का 70 वां स्थापना दिवस है. वहीं संविधान का पांचवा उत्सव भी है. इसलिए जो संविधान भीमराव अंबेडकर ने लिखा था उसकी हमने शपथ ली है.

जो देश में चल रहा है वो संविधान की बदौलत ही चल रहा है. वरना जहां जंगल राज होता और देश का लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ और सिर्फ संविधान की ही देन है. वहीं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी राजेश जून ने भी संविधान की महिमा पर प्रकाश डाला.

Intro:एंकर - फरीदाबाद के सूरजकुंड मे मशहूर इतिहासिक सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ,
स्वास्थ्य अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर 70 वा सविधान दिवस मनाया और सभी ने समूहिक रूप से संविधान की शपथ लेकर इसकी पालना करने की कसम खाई ।

वीओ - संविधान दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी एमटीएस अजीत सिंह ने बताया कि आज सविधान दिवस के मौके पर हमने यहां पुलिस , स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के बारे में बताया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली की हम सभी संविधान की पालना करेंगे , क्योंकि संविधान की पालना देश हित के लिए बहुत जरूरी है।

बाईट - अजीत सिंह एमटीएस ,अधिकारी पुरातत्व विभाग

वहीं इस मौके पर मौजूद हरियाणा पर्यटन निगम होटल राजहंस सूरजकुंड के जनरल मैनेजर हरविंदर सिंह ने कि आज जहां संविधान का 70 वां स्थापना दिवस है वही आज संविधान का पांचवा उत्सव भी है इसलिए आज जो संविधान भीमराव अंबेडकर ने लिखा था उसकी हमने शपथ ली है और आज जो देश में चल रहा है वह संविधान की बदौलत ही चल रहा है वरना जहां जंगल राज होता और देश का ला एंड आर्डर सिर्फ और सिर्फ संविधान की ही देन है वही सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी राजेश जून ने भी सविधान की महिमा पर प्रकाश डाला ।

बाईट - हरविंदर सिंह - जनरल मैनेजर होटल राजहंस सूरजकुंड

बाईट - राजेश जून - मेला अधिकारी सूरजकुंड

सूरजकुंड स्थित सिविल डिस्पेंसरी के डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि आज हमने संविधान की पालना करने की शपथ ली है क्योंकि संविधान केBody:hr_far_02_constitution_day_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_constitution_day_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.