नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड में मशहूर ऐतिहासिक सूरजकुंड पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर 70 वां सविधान दिवस मनाया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ लेकर पालन करने की कसम खाई.
संविधान की शपथ
संविधान दिवस के मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी एमटीएस अजीत सिंह ने बताया कि सविधान दिवस के मौके पर हमने यहां पुलिस, स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के बारे में बताया और सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली कि हम सभी संविधान का पालन करेंगे, संविधान की पालन देश हित के लिए बहुत जरूरी है.
70वां संविधान स्थापना दिवस
वहीं इस मौके पर मौजूद हरियाणा पर्यटन निगम होटल राजहंस सूरजकुंड के जनरल मैनेजर हरविंदर सिंह ने कि जहां संविधान का 70 वां स्थापना दिवस है. वहीं संविधान का पांचवा उत्सव भी है. इसलिए जो संविधान भीमराव अंबेडकर ने लिखा था उसकी हमने शपथ ली है.
जो देश में चल रहा है वो संविधान की बदौलत ही चल रहा है. वरना जहां जंगल राज होता और देश का लॉ एंड ऑर्डर सिर्फ और सिर्फ संविधान की ही देन है. वहीं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी राजेश जून ने भी संविधान की महिमा पर प्रकाश डाला.