फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर के लोग अब खतारनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल अवैध टैंकर माफिया क्षेत्र में इक कदर सक्रिय है कि खुलेआम कानुनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
यहां के निवासियों का कहना है कि घरों से सेफ्टी टैंक खाली करने के लिए टैंकर माफिया इनसे 2 से 3 हजार रुपये वसुलते हैं और सारी गंदगी खुले मैदान में डाल कर चले जाते हैं. जिससे सारा इलाका प्रदुषित होता है. साथ ही यहां के लोगों का कहना था कि उन्होंने अवैध सेफ्टी टैंकर की शिकायत थाने में भी दी, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.