नई दिल्ली/फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में मंगलवार को एसआईटी ने 18 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में पेश की. इसमें कुल 10 गवाह बनाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर केस की सुनवाई में बीके अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत कुमार की गवाही हुई.
डॉक्टर प्रशांत ने आरोपी तौसीफ का डीएनए टेस्ट कराने के लिए ब्लड सैंपल लिया था. उनकी जांच रिपोर्ट मधुवन लैब से आ चुकी है. जांच में ब्लड तौसीफ का ही मिला है. पीड़ित पक्ष के वकील एवं निकिता तोमर के मामा एदल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को एसआईटी ने 18 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में पेश की.
इसमें जिन लोगों काे गवाह बनाया गया है उनमें अग्रवाल कॉलेज के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, सहायक डीपी, पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना देने वाले, कंट्रोल रूम के इंचार्ज, निकिता तोमर की एमएलआर काटने वाले समेत पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
क्या है निकिता हत्याकांड ?
बता दें कि, 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.
कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.