नई दिल्ली/फरीदाबाद: पृथला के साहूपुरा गांव में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी. जिसके विरोध में शनिवार को सैकड़ों लोग विधायक नयनपाल रावत के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचे. विधायक इस दौरान लोगों को आश्वासन देते नजर आए.
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि इसको लेकर वो मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वो किसी गरीब के आशियाने को ना तोड़ें. नयनपाल रावत ने कहा कि गरीब व्यक्ति पूरी जिंदगी भर मेहनत करके अपना आशियाना बनाता है और जब उसका मकान तोड़ा जाता है तो उसका दर्द केवल वही समझ सकता है.
विधायक ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से आदेश दिए हैं कि आगे से ऐसी कोई भी तोड़फोड़ नहीं की जानी चाहिए. नयन पाल रावत ने कहा है कि कांग्रेस के राज में बसाई गई अवैध कॉलोनियां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. अगर कांग्रेसी अवैध रूप से कॉलोनी नहीं बनवाते तो आज गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जाते.