ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ में रोडवेज कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - बल्लभगढ़ रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन

बल्लभगढ़ बस अड्डा परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Roadways workers protest against Haryana government in Ballabhgarh
बल्लभगढ़
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को बल्लभगढ़ स्थित बस अड्डा परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

बल्लभगढ़ में रोडवेज कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बल्लभगढ़ डिपो के प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि ये प्रदर्शन हड़ताल को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने में लगी है. अनेक बार यूनियन के लीडरों द्वारा धरना प्रदर्शन दिए गए. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. उन्होंने बताया कि सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन जरूरत है.

राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार सभी संस्थानों का निजीकरण करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार को रोडवेज विभाग में नई बसें लानी चाहिए. ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.

गौरतलब है कि ट्रेड यूनियनों द्वारा निरंतर अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में 26 नवंबर को होने वाले हड़ताल कितनी कारगर सिद्ध होती है ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को बल्लभगढ़ स्थित बस अड्डा परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

बल्लभगढ़ में रोडवेज कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बल्लभगढ़ डिपो के प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि ये प्रदर्शन हड़ताल को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है. पिछले लंबे समय से सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने में लगी है. अनेक बार यूनियन के लीडरों द्वारा धरना प्रदर्शन दिए गए. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. उन्होंने बताया कि सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन जरूरत है.

राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार सभी संस्थानों का निजीकरण करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार को रोडवेज विभाग में नई बसें लानी चाहिए. ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.

गौरतलब है कि ट्रेड यूनियनों द्वारा निरंतर अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में 26 नवंबर को होने वाले हड़ताल कितनी कारगर सिद्ध होती है ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.