ETV Bharat / city

फरीदाबाद: धोखाधड़ी के मामले में फरार 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. नकली राईस पोलर को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देकर आरोपी धोखाधड़ी करते थे.

reward crook arrested in fraud case in faridabad
धोखाधड़ी के मामले में फरार 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस अपराधी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2016 में एंटीक आइटम (नकली राईस पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए थे. जिसपर पीड़ित हरिपाल ने फरीदाबाद के सेक्टर 58 में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

अन्य आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

इस संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को विशेष सुत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के छह साथी मुकदमें में पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नाम-पता बदलकर दिल्ली में रहता था आरोपी

क्राइम ब्रांच प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों पर इस मामले में 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अपना नाम-पता बदलकर पिछले चार साल से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रह रहा था.

कैसे करते थे धोखाधड़ी?

आरोपी और उसके साथी एंटीक आइटम (नकली राईस पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देते थे. कहते थे कि इसकी मार्केट में बहुत वैल्यू है और ये आप को सस्ते दामों पर मिल रहा है. आप आगे इसको महंगे दाम पर बेच सकते हैं. इस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस अपराधी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 2016 में एंटीक आइटम (नकली राईस पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए थे. जिसपर पीड़ित हरिपाल ने फरीदाबाद के सेक्टर 58 में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

अन्य आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

इस संबंध में क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को विशेष सुत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के छह साथी मुकदमें में पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नाम-पता बदलकर दिल्ली में रहता था आरोपी

क्राइम ब्रांच प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों पर इस मामले में 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अपना नाम-पता बदलकर पिछले चार साल से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रह रहा था.

कैसे करते थे धोखाधड़ी?

आरोपी और उसके साथी एंटीक आइटम (नकली राईस पोलर) को सस्ते दामों में दिलाने का झांसा देते थे. कहते थे कि इसकी मार्केट में बहुत वैल्यू है और ये आप को सस्ते दामों पर मिल रहा है. आप आगे इसको महंगे दाम पर बेच सकते हैं. इस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.