नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है. सर्च अभियान में पुलिस विभाग को बड़ी सफलता भी मिल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पुन्हाना पुलिस ने लुहिंगाकलां, लहरवाड़ी और बडेड गांव में कई घंटे तक एक ही रात में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हवाई फायरिंग तक हुई. सर्च अभियान के दौरान स्पेशल स्टाफ इंचार्ज अनिल कुमार को चोट आने की भी खबर सामने आई है.
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि लुहिंगाकलां गांव में उनके नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 26 बाइक और 4 पिकअप संदिग्ध मानते हुए कब्जे में ली गई हैं. विवेक चौधरी ने बताया कि इस सर्च अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
इसके अलावा, मुकदमें में आधा दर्जन नामजद लोगों सहित 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 26 बाइक में से चार बाइक को कागजात देखने के बाद रिलीज कर दिया गया है. वहीं 22 बाइक के कागजात ग्रामीण नहीं दिखा पाए. जिससे साफ है कि ये सभी चोरी की बाइक हैं.
विवेक चौधरी ने बताया कि चार पिकअप में से दो पिकअप गाड़ियों को कागजात देने के बाद रिलीज कर दिया गया है. जबकि 2 पिकअप गाड़ी चोरी की लग रही हैं, क्योंकि अभी तक भी कोई कागजात नहीं मिले हैं.
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी जमालगढ़ इत्यादि गांव में पुलिस बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाकर चोरी के वाहनों को कब्जे में लेने में कामयाब रही है. खास बात ये है कि पुन्हाना खंड के कई गांव संदिग्ध गतिविधियों के लिए इलाके में बदनाम हैं.