नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के जिला जेल प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए जेल को ग्रीन जेल, क्लीन जेल की मुहिम शुरू की है. इस मौके पर जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदी और जेल कर्मचारियों के साथ पौधा रोपण की शुरुआत की गई.
दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद जिला जेल का है, जहां अधिकारी, कर्मचारी और कैदी एक साथ मिलकर पौधा रोपण करते दिखाई दे रहे हैं. इस पौधारोपण कार्यक्रम को ग्रीन जेल, क्लीन जेल नाम दिया गया है. जिसके तहत सभी एक साथ जेल को हरित जेल बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं.
जेल सुपरीटेंडेंट संजीव कुमार की माने तो कैदी हो या कर्मचारी या अधिकारी सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है और यह मुहिम इसी सोच के साथ शुरू की गई है. उनका कहना है कि 3 हजार पौधे जेल में बंद ढाई हजार कैदी और 500 कर्मचारियों ने एक साथ लगा कर एक नई शुरुआत की है.
इतना ही नहीं पौधे लंबे समय तक जीवित रहे, इसको लेकर सभी एक-एक पौधा गोद भी लेंगे. इस मौके पर डिप्टी जेलर संदीप कुमार और सचिन शर्मा समेत सभी कैदी और जेल कर्मचारी मौजूद रहे.