नई दिल्ली/पलवल: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब हसनपुर गांव की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और महिला को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. चरण सिंह सौरौत ने बताया कि गर्भवती महिला जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसकी पूरी तरह से देखरेख की जा रही है और महिला की पलवल के अस्पताल में ही डिलीवरी कराई जाएगी. महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हों, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
एसएमओ ने बताया कि स्पेशल डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो महिला की दिन-रात देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और ये सभी बाहर से आए हुए लोग हैं. उन्होंने बताया कि इन बाहरी लोगों के अलावा क्षेत्र का दूसरा कोई शख्स कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना मरीजों के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो, दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है. इसमें से 1082 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1736 हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.