नई दिल्ली/पलवल: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना जिले के लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है. योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना का लाभ लेकर उन्होंने अपने कारोबार को बढ़ाने का काम किया है.
दरअसल केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. लोन लेने वाले व्यक्ति को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से व्यापारी जरूरत पड़ने पर रूपये खर्च कर सकता है.
मुद्रा योजना से खुश हुए व्यापारी
मुद्रा योजना का लाभ उठाने वाले एक व्यापारी ने बताया कि उनकी मोबाइल फोन की दुकान है और जब उन्हें मुद्रा योजना के बारे में पता लगा तो उन्होंने बैंक जाकर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों ने लोन देने में पूरा सहयोग किया और उन्होंने मुद्रा योजना के तहत एक लाख रूपए का लोन प्राप्त किया.
दुकानदार प्रेमचंद मंगला ने बताया कि उन्होंने उस पैसे से अपनी मोबाइल की दुकान के लिए सामान खरीदा और मुद्रा योजना की मदद से उनका कारोबार लगातार बढ़ रहा है. प्रेमचंद मंगला का कहना है कि वो समय पर ही अपनी किस्त जमा भी करवा रहे हैं और उन्होंने स्किल डेवलपमेंट से जुड़े युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें.
पलवल के ही जवाहर नगर कैंप में रहने वाले प्रशांत ने बताया कि उनका इनवर्टर और बैटरी का कारोबार है. अपने काम को बढ़ाने के लिए उन्होंने मुद्रा योजना के तहत पचास हजार रूपए का लोन बैंक से प्राप्त किया था और उन्हें इस योजना से काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के दो उद्देश्य हैं, पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और दूसरा छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना है.