नई दिल्ली/फरीदाबादः दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की मानें तो वह अपने बेटे के झगड़े का बीच बचाव करने के लिए गया था, लेकिन दुकानदारों ने उसको भी नहीं बख्शा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. दुकानदारों ने जिस पुलिसकर्मी की पिटाई की है, उसका नाम भारत नागर है और वो एसपीओ के पद पर थाना भोपाल में तैनात है.
पुलिसकर्मी के बेटे से हुआ था दुकानदारों का झगड़ा
पुलिसकर्मी की मानें तो उसका बेटा ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए गया था. जहां पर सामान खरीदने के दौरान दुकानदारों से उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसने मामले की सूचना अपने पुलिसकर्मी पिता को दी. जिसके बाद वह झगड़े का बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचा था.
दुकानदारों ने वर्दी का भी नहीं किया लिहाज
आनन-फानन में वर्दी में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी की वर्दी का भी दुकानदारों ने लिहाज नहीं किया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं पास में ही खड़े एक युवक ने पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो बना लिया और वीडियो अब फरीदाबाद में वायरल हो रहा है.
बेटे के झगड़े में बीच-बचाव करने गया था - पुलिसकर्मी
भीड़ का शिकार हुए पुलिसकर्मी की मानें तो वह अपने बेटे के झगड़े का बीच-बचाव करने गया था, लेकिन दुकानदारों ने उसकी पिटाई कर दी और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. जिसके बाद वह चाहता है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
दुकानदार ने पुलिसकर्मी और उसके बेटे पर लगाया आरोप
वहीं दुकानदार पुलिसकर्मी के बेटे पर सामान लेकर पुलिस का धौंस दिखाने, पैसे नहीं देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दुकानदार का कहना है कि जब उसने युवक को सामान नहीं ले जाने दिया तो कुछ देर बाद चार लोग बाइक पर सवार होकर आए. जिनमें एक पुलिसकर्मी था, उसने वर्दी पहनी हुई थी. फिर आते ही उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके गल्ले में रखे कुछ पैसे निकाल लिए, इसके बाद भीड़ ने उन्हें घेर लिया.