ETV Bharat / city

मैंने वीर जवानों के लिए नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 की बलि दी है- पीएम मोदी

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:57 PM IST

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने मेरे वीर जवानों के सामने नतमस्तक होकर अनुच्छेद 370 को बलि चढ़ाई है. आतंकवादी आएं और मारकर चले जाएं, हम इंतजार करें? अब देश बदल चुका है, इंतजार नहीं अब इंतजाम होगा.

pm modi hisar rally for haryana assembly election 2019

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पीएम मोदी भी हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी अपनी हर रैली में पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 और बालाकोट पर जरूर बात कर रहे हैं. कहीं न कहीं पीएम मोदी के आने से विधानसभा चुनाव में मुद्दे राष्ट्रीय हो गए हैं.

पीएम मोदी ने की चुनावी रैली

'मैंने वीर माताओं का कर्ज चुकाया है'
पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली (बल्लभगढ़) में कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किए थे. पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटा तो सबसे ज्यादा परेशानी कांग्रेसी नेताओं को हुई. हिसार में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की वीर माताओं का कर्ज जो उन पर था, वो उन्होंने चुकाया है.

'370 की बलि देकर दी वार जवानों को श्रद्धांजलि'
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की रक्षा करने के लिए हरियाणा के वीर जवान बलिदान देते हैं. अनुच्छेद 370 हटा कर वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. जिसके लिए हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की बलि दी है. मोदी ने कहा कि वो आतंकवादी घटना का इंतजार नहीं बल्कि इंतजाम करते हैं.


'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से हुई'
हरियाणा का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से हुई. जिससे हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बना और उन्होंने हरियाणा से सीख ली है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग सही सरकार मिलने पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं.

'आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए'
पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भी हरियाणा से शुरू हुई, जिससे हरियाणा के 50 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला. आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को जीने की ताकत दी है. इस योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जो अमेरिका और मेक्सिको की जनसंख्या से ज्यादा है.

'जनता को हमारे संकल्प पत्र पर भरोसा है'
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने भेदभाव खत्म कर सबका साथ सबका विकास किया है. बीजेपी का विकास घरों, सड़कों, समर्थन मूल्य के रूप में दिख रहा है. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर विश्वास करती है.

'21 अक्टूबर मतदान के लिए जरूर जाएं'
नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि 21 अक्टूबर को क्या है? नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस दिन सोमवार है और उससे पहले रविवार है. लोग छुट्टी मिलने पर अपने रिश्तेदारों के यहां छुट्टी मनाने चले जाते हैं, लेकिन इस बार केवल मतदान करने जाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दें.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पीएम मोदी भी हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी अपनी हर रैली में पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 और बालाकोट पर जरूर बात कर रहे हैं. कहीं न कहीं पीएम मोदी के आने से विधानसभा चुनाव में मुद्दे राष्ट्रीय हो गए हैं.

पीएम मोदी ने की चुनावी रैली

'मैंने वीर माताओं का कर्ज चुकाया है'
पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली (बल्लभगढ़) में कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किए थे. पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटा तो सबसे ज्यादा परेशानी कांग्रेसी नेताओं को हुई. हिसार में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की वीर माताओं का कर्ज जो उन पर था, वो उन्होंने चुकाया है.

'370 की बलि देकर दी वार जवानों को श्रद्धांजलि'
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की रक्षा करने के लिए हरियाणा के वीर जवान बलिदान देते हैं. अनुच्छेद 370 हटा कर वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. जिसके लिए हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की बलि दी है. मोदी ने कहा कि वो आतंकवादी घटना का इंतजार नहीं बल्कि इंतजाम करते हैं.


'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से हुई'
हरियाणा का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से हुई. जिससे हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बना और उन्होंने हरियाणा से सीख ली है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग सही सरकार मिलने पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं.

'आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए'
पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भी हरियाणा से शुरू हुई, जिससे हरियाणा के 50 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला. आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को जीने की ताकत दी है. इस योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जो अमेरिका और मेक्सिको की जनसंख्या से ज्यादा है.

'जनता को हमारे संकल्प पत्र पर भरोसा है'
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने भेदभाव खत्म कर सबका साथ सबका विकास किया है. बीजेपी का विकास घरों, सड़कों, समर्थन मूल्य के रूप में दिख रहा है. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर विश्वास करती है.

'21 अक्टूबर मतदान के लिए जरूर जाएं'
नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि 21 अक्टूबर को क्या है? नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस दिन सोमवार है और उससे पहले रविवार है. लोग छुट्टी मिलने पर अपने रिश्तेदारों के यहां छुट्टी मनाने चले जाते हैं, लेकिन इस बार केवल मतदान करने जाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दें.

Intro:एंकर - विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी ने हिसार के सेक्टर 1-4 ग्राउंड में हिसार जिले की 7 विधानसभाओं के साथ-साथ जींद जिले की उचाना, नरवाना और फतेहाबाद की टोहाना विधानसभा की रैली का आयोजन किया। सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे। इसके अलावा राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह, मेयर गौतम सरदाना सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। मोदी ने मंच से राम-राम हिसार बोलकर संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा को अपना दूसरा घर बताकर हरियाणा पर अपना हक बताया। मोदी ने अपने प्रत्याशियों के हक में झोली फैलाते हुए वोट डालने की अपील की।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से भारत माता की जय और राम राम हिसार बोलते हुए संबोधन शुरू किया। नरेंद्र मोदी ने मंच से हिसार की धरती को किसान, स्वतंत्रता सेनानी, और उद्यमियों की धरती बताते हुए नमन किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिसार में अग्रोहा धाम है तो वही हांसी में लाल सड़क स्वतंत्रता संग्राम की गवाह है। नरेंद्र मोदी ने हिसार को स्टील नगरी और किसान की धरती बताते हुए कहा कि उन्हें हिसार आने का मौका मिला है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की धरती ने उनका लालन-पालन किया है और उन्हें शिक्षा दी है । लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों का जो आशीर्वाद लोकसभा में मिला है उसको देखते हुए लोगों ने ठान लिया है कि मोदी की झोली भर देंगे। इसके लिए वह सिर झुका कर धन्यवाद करते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों ने यहां पहुंचकर जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, वह दिल्ली के एयर कंडीशन रूम में बैठकर महसूस नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह 1 हफ्ते में जहां जहां भी गए इतना प्यार उन्हें नहीं मिला जितना हिसार के लोगों ने उन्हें दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा चुनावी समीकरणों को तोड़कर नया कीर्तिमान रचेगा और यह किसी सर्वे या सुनी सुनाई बातों के आधार पर नहीं बल्कि उन्होंने खुद महसूस किया है।

मोदी ने कहा कि हरियाणा उनका दूसरा घर है इसलिए यहां पर उनका पूरा अधिकार है। हरियाणा को उन्हें समझने की जरूरत नहीं क्योंकि इस मिट्टी में वह पले बढ़े हैं इसलिए झोली भरने के लिए वह प्रार्थना करने आए हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछला कार्यकाल सफाई करने और गड्ढे भरने में लग गया। इस बार विकास को तेज गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति को आप भली-भांति समझ रहे हैं।

वीडियो का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पार्लियामेंट में खड़े कांग्रेस नेता हरियाणा के नेता को आंख दिखा रहे हैं। क्या आप इतना अपमान सहन करेंगे। विपक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह हारे थके लोग हरियाणा की नाव पार नहीं लगा सकते। कांग्रेस पुराने ख्यालों में खोई हुई है ऐसे विचारों से देश की युवा पीढ़ी को प्रभावित नहीं किया जा सकता। 5 साल के कार्यकाल में काम किया है वही विरोधियों ने कारनामे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आपको तय करना है कि काम करने वाले लोग चाहिए या कारनामें करने वाले लोग चाहिए। मोदी ने कहा कि ऐसे लोग कारनामे करने से कभी बाज नहीं आएंगे।

हरियाणा का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से हुई।जिससे हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बना और उन्होंने हरियाणा से सीख ली है। मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग सही सरकार मिलने पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं। आयुष्मान भारत योजना भी हरियाणा से शुरू हुई जिससे हरियाणा के 50 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिला। आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को जीने की ताकत दी है। इस योजना से देश के 50 करोड लोग लाभान्वित हुए हैं जो अमेरिका और मेक्सिको की जनसंख्या से ज्यादा हैं। ऐसी योजना के दौरान विरोधी आपस में लड़ने में व्यस्त थे क्योंकि बीजेपी से तो लड़ नहीं सकते थे। ऐसे वक्त में विपक्ष अपने दल को तोड़ने और व्यक्तिगत तौर पर बड़ा दिखाने में लगे हुए थे ।ऐसे लोग हरियाणा को स्थिर नहीं कर सकते जो खुद स्थिर नहीं हैं।

हरियाणा में भाजपा की सरकार ने भेदभाव खत्म कर सबका साथ सबका विकास किया है। बीजेपी का विकास घरों, सड़कों, समर्थन मूल्य आदि के रूप में दिख रहा है ।हरियाणा को तबाह करने वाली खर्ची और पर्ची पर भाजपा ने ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि हिसार से मुख्यमंत्री और मंत्री भी रहे लेकिन पानी जैसी समस्या के लिए कभी गंभीर प्रयास नहीं किए गए।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में जिस पानी पर किसान का अधिकार होना चाहिए था वह पानी व्यर्थ पाकिस्तान जाता रहा और किसान पसीना बहाता रहा।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा के किसानों को उनके हक का पानी दिया जाएगा । इसके लिए चाहे पाकिस्तान जाने वाला व्यर्थ पानी क्यों ना रोका जाए। मोदी ने कहा कि उन्होंने हरियाणा का पानी पिया है इसलिए वह एक बार जो ठान लेते हैं उसको पूरा करके रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हक का पानी हरियाणा को मिलेगा और मोदी है तो यह मुमकिन है।

Body:मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा अभियान जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। जिससे देश और प्रदेश के हर खेत और घर में पानी दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा में ऐसी सरकार दें ताकि जो प्रयास दिल्ली से हो ऐसे ही हरियाणा में भी हो। इस योजना पर अगले 5 साल में साढे तीन लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 2024 तक हर खेत में पानी पहुंचाने का सपना साकार होगा।

बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर विश्वास करती है। हिसार एयरपोर्ट ने हरियाणा को गौरवान्वित किया है और जल्द ही यहां बड़ी फ्लाइट भी उतरेंगी।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की वीर माताओं का कर्ज जो उन पर था वह उन्होंने चुकाया है। जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की रक्षा करने के लिए हरियाणा के वीर जवान बलिदान देते हैं। धारा 370 हटा कर वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। जिसके लिए 370 की बलि दी है। मोदी ने कहा कि वह आतंकवादी घटना का इंतजार नहीं बल्कि इंतजाम करते हैं।

नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों से पूछा कि 21 अक्टूबर को क्या है? नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस दिन सोमवार है और उससे पहले रविवार है। लोग छुट्टी मिलने पर अपने रिश्तेदारों के यहां छुट्टी मनाने चले जाते हैं लेकिन इस बार केवल मतदान करने जाएं और भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दें।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.