ETV Bharat / city

पलवल: रक्षाबंधन पर महिलाओं ने किया पौधारोपण, लिया पेड़ों की रक्षा करने का प्रण - पलवल म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा

पलवल में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने ना सिर्फ पौधारोपण किया बल्कि जीवन भर पेड़ों की रक्षा करने का भी प्रण किया.'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' मुहिम के तहत इस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

plantation on occasion of raksha bandhan
महिलाओं ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला से 'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' मुहिम का शुभारंभ किया. इस मुहिम के तहत पलवल में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सैंकड़ों की संख्या में पौधारोपण कर पौधों को राखियां बांधी.

महिलाओं ने किया पौधारोपण

इस मौके पर महिलाओं ने प्रण लिया कि वो आजीवन पौधों की रक्षा करेंगी और हर साल इसी तरह रक्षाबंधन पर पौधे लगाएंगी, ताकि रक्षाबंधन के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके. इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल और उनकी पत्नी वैष्णवी पाटिल और रेंज अधिकारी अमरदीप यादव की पत्नी ज्योति यादव ने विशेष रूप से हिस्सा लिया.

रक्षाबंधन के मौके पर पौधारोपण करने वाली महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया है. ऐसे में भीड़ भाड़ में यात्रा करके भाइयों के घर जाना खतरनाक हो सकता था, इसलिए उन्होंने अपने भाइयों को उनके घर पर जाकर राखी बांधने की बजाए पौधों को राखी बांधना बेहतर समझा है. महिलाओं ने कहा कि पौधारोपण करना हमारे आसपास के वातावरण को हरा भरा रखने में मददगार साबित होगा.

बता दें कि बीजेपी के पर्यावरण को समर्पित म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' अभियान के प्रदेश संयोजक के तौर पर पूर्व विधायक पवन सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं को पौधे लगाकर 'सेल्फी विद ट्री' के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी और अपने लगाए गए पौधे की फोटो अपलोड करनी है. ये अभियान जिला, मंडल और फिर बूथ स्तर तक चलाया जाएगा.

5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

इस पूरे अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बीजेपी की ओर से रखा गया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मंडल में 1500 पौधे और हर एक बूथ पर कम से कम 25 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है,

नई दिल्ली/पलवल: रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला से 'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' मुहिम का शुभारंभ किया. इस मुहिम के तहत पलवल में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सैंकड़ों की संख्या में पौधारोपण कर पौधों को राखियां बांधी.

महिलाओं ने किया पौधारोपण

इस मौके पर महिलाओं ने प्रण लिया कि वो आजीवन पौधों की रक्षा करेंगी और हर साल इसी तरह रक्षाबंधन पर पौधे लगाएंगी, ताकि रक्षाबंधन के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके. इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल और उनकी पत्नी वैष्णवी पाटिल और रेंज अधिकारी अमरदीप यादव की पत्नी ज्योति यादव ने विशेष रूप से हिस्सा लिया.

रक्षाबंधन के मौके पर पौधारोपण करने वाली महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया है. ऐसे में भीड़ भाड़ में यात्रा करके भाइयों के घर जाना खतरनाक हो सकता था, इसलिए उन्होंने अपने भाइयों को उनके घर पर जाकर राखी बांधने की बजाए पौधों को राखी बांधना बेहतर समझा है. महिलाओं ने कहा कि पौधारोपण करना हमारे आसपास के वातावरण को हरा भरा रखने में मददगार साबित होगा.

बता दें कि बीजेपी के पर्यावरण को समर्पित म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' अभियान के प्रदेश संयोजक के तौर पर पूर्व विधायक पवन सैनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में कार्यकर्ताओं को पौधे लगाकर 'सेल्फी विद ट्री' के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी और अपने लगाए गए पौधे की फोटो अपलोड करनी है. ये अभियान जिला, मंडल और फिर बूथ स्तर तक चलाया जाएगा.

5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

इस पूरे अभियान के तहत 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य बीजेपी की ओर से रखा गया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मंडल में 1500 पौधे और हर एक बूथ पर कम से कम 25 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.