नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के रंजीत सिंह एनक्लेव राजा नाहर सिंह पार्ट के स्थानीय लोगों ने बुधवार को इलाके में बने हुए एक होटल के सामने प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि पिछले एक साल से चल रहे इस ओयो होटल में अवैध गतिविधियों के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसके चलते अब स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि इस बाबत पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाए शिकायत वापस लेने को कह रही है जबकि इस होटल की गतिविधियों के चलते उनका और उनके बच्चों का जीना मुश्किल हो चुका है.
ये भी पढ़ें- तीन हजार रुपये के रेलवे रिफंड के लिए लगाया फोन और गंवा दिए लाखों रुपये
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां सुबह से रात तक अवैध गतिविधियां होती रहती हैं और छोटी-छोटी लड़कियां और लड़के यहां आते जाते रहते हैं. जिसका बुरा असर उन पर और उनके बच्चों पर पड़ रहा है. स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि आज परेशान होकर सब लोगों ने होटल के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और होटल बंद करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः शॉर्ट सर्किट के चलते ढाबे में लगी भयंकर आग, राख में हुआ तब्दील