ETV Bharat / city

पलवल में कनस्तरों से पक्षियों के लिए घोंसले बना रहे लोग - जल सेवा पलवल

गर्मियों में कई पक्षियों की मौत दाना-पानी की कमी के कारण हो जाती है. जिसको देखते हुए पलवल के कुछ लोग पक्षियों के लिए घोंसले बना रहे हैं.

people are making nests for birds in Palwal
कनस्तरों से पक्षियों के लिए घोंसले बना रहे लोग
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: जल सेवा पलवल टीम द्वारा गर्मी के मौसम में पक्षियों की भूख-प्यास मिटाने के लिए खाली टीन के कनस्तरों (पीपों) की कटिंग कर उन्हें घोंसले का रूप दिया जा रहा है. जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को मुफ्त में बांटा जा रहा है. ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को भूख और प्यास से ना मरने पड़े.

कनस्तरों से पक्षियों के लिए घोंसले बना रहे लोग

जल सेवा पलवल टीम के सदस्य न्यू कॉलोनी निवासी सनी मखीजा ने कहा कि उनकी टीम की सोच है कि विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना व पानी एक स्थान पर ही उपलब्ध करवाया जाए. इसी सोच को फलीभूत करते हुए टीम के सदस्य खाली टीन के पीपों को खरीद कर घर पर ले आए तथा ग्राइंडर की मदद से एक डिजाइन के अनुसार पीपों की कटाई कर एक घोंसला तैयार किया. जिसे पेड़ पर आसानी से लटकाया जा सकता है.

टीन से बने घोंसलों में दाना डालने की जगह बनाई गई है. इसके साथ पानी के लिए अलग से जगह बनाई गई है. पक्षी टीन के घोंसले में आकर दाना पानी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान के साथ जुड़े ताकि पर्यावरण और पक्षियों को बचाया जा सके.

नई दिल्ली/पलवल: जल सेवा पलवल टीम द्वारा गर्मी के मौसम में पक्षियों की भूख-प्यास मिटाने के लिए खाली टीन के कनस्तरों (पीपों) की कटिंग कर उन्हें घोंसले का रूप दिया जा रहा है. जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को मुफ्त में बांटा जा रहा है. ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को भूख और प्यास से ना मरने पड़े.

कनस्तरों से पक्षियों के लिए घोंसले बना रहे लोग

जल सेवा पलवल टीम के सदस्य न्यू कॉलोनी निवासी सनी मखीजा ने कहा कि उनकी टीम की सोच है कि विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना व पानी एक स्थान पर ही उपलब्ध करवाया जाए. इसी सोच को फलीभूत करते हुए टीम के सदस्य खाली टीन के पीपों को खरीद कर घर पर ले आए तथा ग्राइंडर की मदद से एक डिजाइन के अनुसार पीपों की कटाई कर एक घोंसला तैयार किया. जिसे पेड़ पर आसानी से लटकाया जा सकता है.

टीन से बने घोंसलों में दाना डालने की जगह बनाई गई है. इसके साथ पानी के लिए अलग से जगह बनाई गई है. पक्षी टीन के घोंसले में आकर दाना पानी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान के साथ जुड़े ताकि पर्यावरण और पक्षियों को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.