नई दिल्ली/पलवल: सोमवार को शहर में एक एमकॉम की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है जिसके बाद युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे दरबार कुआं निवासी वेद प्रकाश नाम का युवक पिछले दो-तीन वर्षों से तंग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: अलग-अलग मामलों में निष्कासित दो महिला गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती इससे पहले भी युवक के खिलाफ शिकायत कर चुकी थी लेकिन पीड़िता ने अपनी और माता-पिता की शर्म की वजह से समझौता कर लिया था. लेकिन आरोपी युवक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और पिछले दिनों फिर से पीड़िता के पास फोन कर उसे तंग करने लगा.
ये भी पढ़ें: नजफगढ़: चोरी के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, इनवर्टर बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की और पीड़िता द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.