नई दिल्ली/पलवल: पलवल में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का धरना 45वें दिन में प्रवेश कर चुका है. पलवल में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई दूसरे राज्यों के किसा धरने पर बैठे हैं. इसके अलावा हर रोज 11 किसानों की ओर से क्रमिक भूख हड़ताल भी की जा रही है. शुक्रवार को पलवल धरने पर पहुंचे बाबा सेवासिंह ने 11 किसानो की क्रमिक भूख हड़ताल को दूध पिलाकर तुड़वाया.
किसान नेता महेंदर सिंह चौहान ने कहा कि हम सरकार के साथ सौहार्दपूर्वक वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन सरकार वार्ता से पहले ही ऐसे नाटक रच देती है जिससे प्रतीत होता है कि सरकार किसानो की मांगो पर किसी भी तरह से विचार करना नहीं चाहती.
ये भी पढ़िए: टिकरी बॉर्डर पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, 'किसानों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार'
'26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे'
वहीं उन्होंने 26 जनवरी को प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा कि देशभर का किसान इस परेड में शामिल होना चाहता है. जिससे हम सरकार को ये बता सकें कि किसान किसी भी कार्य में किसी से पीछे नहीं है. उन्होंने कहा हम अपने ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी भागेदारी देंगे.