नई दिल्ली/पलवल: पलवल को हराभरा बनाने के लिए जिले में पौधारोपण अभियान चलाया गया है. ये अभियान जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर की अध्यक्षता में चलाया गया है. इसी अभियान के तहत जिला न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय के सामने गुलमोहर के पौधे लगाए गए.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर, उपायुक्त नरेश नरवाल और अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ मौजूद रहे और सभी ने पौधारोपण किया. उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि शहर की सुंदरता को बढाने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है. आगरा चौक से लेकर लघु सचिवालय तक गुलमोहर के पौधे लगाए गए.
उपायुक्त ने बताया कि पलवल में लगभग चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन विभाग की तरफ से छायादार पौधे लगाए जाएगें, तो वहीं बागवानी विभाग द्वारा फलदार पौधे लगाए जाएगें. उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे ही न लगाए बल्कि उसके पेड़ बनने तक देखभाल भी करे.
उपायुक्त ने कहा कि पौधे लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जामुन के पौधे लगाए जाएगें. उपायुक्त ने बताया कि गुलमोहर के पौधे लगाने से पलवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी.
गौरतलब है कि हरियाणा में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए वन विभाग ने सवा करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है. इसमें लंबी उम्र वाले फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए पूरे हरियाणा में 1,100 गांवों का चयन किया गया है. वन विभाग ने कहा है कि हर गांव में किसी भी प्रकार की भूमि चाहे वो स्कूल में हो, इंस्टिट्यूट में हो, धार्मिक स्थल पर हो, पंचायत भूमि पर हो, लिंक रोड हो वहां पर भी पौधे लगाए जाएंगे.