नई दिल्ली/पलवल: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जिले के बघौला गांव में पिछले शनिवार को मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति का टेस्ट सोमवार को नेगेटिव पाया गया है. जिसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. घर पहुंचने पर व्यक्ति का ग्रामीणों ने स्वागत किया.
यह व्यक्ति नोएडा के एक दफ्तर में इलेक्ट्रिकल विभाग में काम करता था. नोएडा से लौटने के बाद इसने फरीदाबाद में अपना सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए दिया. जांच में इस व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद कोरोना मरीज को फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे दिए. जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. बघौला गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.
'सात दिन में दी कोरोना को मात'
यह व्यक्ति सात दिन पहले शनिवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद इसे फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की पुष्टि पिछले रविवार को की. उसके बाद इस रविवार को जब इसकी कोरोना जांच की गई, तो इसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.
बघौला गांव के सरपंच रविदत्त शर्मा ने बताया कि गांव में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति का टेस्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया है. जो की बघौला के लिए खुशी की बात है.