नई दिल्ली/नूंह: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए हैं.
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना दस्ताने तथा बिना जूते अपनी ड्यूटी पर नहीं आएगा. इसके अलावा अपनी ड्यूटी का कड़ाई से पालन करना है.
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों को पूरी तरह से तैयार रहना है. ये कठिन दौर है. देश में ही नहीं पूरी दुनिया में महामारी फैली हुई है. लिहाजा ऐसे में अगर कर्मचारियों को वेतन वगैरह समय पर नहीं मिलने संबंधित कोई भी छुट पुट शिकायत हैं तो उसका निवारण किया जाएगा, लेकिन हड़ताल जैसी नौबत किसी भी सूरत में नहीं आएगी.
उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी सफाई कर्मचारी, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड, इत्यादि मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का इस्तेमाल करें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि अगर सामान की कोई भी कमी है तो उसे तत्काल मंगवाया जाएगा. कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.