ETV Bharat / city

नूंह में खुलेगा नौकरी का द्वार! 2500 युवाओं को रोजगार देने का दावा

नवनियुक्त डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नूंह के युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे. सक्षम युवा योजना के तहत युवाओं को नौकरी देने का काम किया जाएगा.

nuh 2500 youth will get employment under skilled india
नूंह में खुलेगा नौकरी का द्वार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैं. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि जिले के युवाओं को सक्षम योजना के तहत जल्द ही नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार से बात की जा रही है.

2500 युवाओं को रोजगार देने का दावा

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा पास तकरीबन 2500 पढ़े-लिखे युवाओं को सक्षम योजना के तहत नौकरी दी जाएगी, जिसमें से तकरीबन 600 युवाओं को होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा जिले में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों की आजीविका बेहतर हो सके.

प्रेस वार्ता के दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी सहित कई समस्याएं हैं. जिनका समाधान करने के लिए वो प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के अगले सीजन से पहले जिले के गांव में बड़े- बड़े तालाब और अरावली की तलहटी में बांध बनाए जाएंगे. मनरेगा योजना के तहत इन कार्यों को कराया जाएगा.

डीसी ने कहा कि जिले के ग्रामीण आंचल में स्टेडियम बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि शिक्षित युवा उसमें शारीरिक प्रशिक्षण कर पुलिस और फौज की नौकरी में आसानी से जा सकें. इसके अलावा गांव का आम आदमी भी उसमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे सकेगा.

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले नूंह के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैं. डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि जिले के युवाओं को सक्षम योजना के तहत जल्द ही नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार से बात की जा रही है.

2500 युवाओं को रोजगार देने का दावा

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा पास तकरीबन 2500 पढ़े-लिखे युवाओं को सक्षम योजना के तहत नौकरी दी जाएगी, जिसमें से तकरीबन 600 युवाओं को होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा जिले में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों की आजीविका बेहतर हो सके.

प्रेस वार्ता के दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी सहित कई समस्याएं हैं. जिनका समाधान करने के लिए वो प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के अगले सीजन से पहले जिले के गांव में बड़े- बड़े तालाब और अरावली की तलहटी में बांध बनाए जाएंगे. मनरेगा योजना के तहत इन कार्यों को कराया जाएगा.

डीसी ने कहा कि जिले के ग्रामीण आंचल में स्टेडियम बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि शिक्षित युवा उसमें शारीरिक प्रशिक्षण कर पुलिस और फौज की नौकरी में आसानी से जा सकें. इसके अलावा गांव का आम आदमी भी उसमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.