नई दिल्ली/पलवल : गांव अहरवां में नवविवाहिता के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि कथित तौर पर दहेज के लोभियों ने गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ हत्या दहेज, मारपीट और विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होते हुए मृतका के परिजनों ने नागरिक अस्पताल में जमकर नारेबाजी की और पुलिस के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की.
मृतका के भाई राजू फौजी ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन रश्मि की शादी 27 नवंबर 2020 को गांव अहरवां निवासी बलराज के साथ की थी. शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के अगले दिन से ही रश्मि को पति बलराज, ससुर ज्ञान सिंह और देवर मनीष दहेज में कार लाने की मांग करने लगे और उनकी बहन को लगातार परेशान करने लगे.
ये भी पढे़ं- पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने किया जानलेवा हमला, आरोपी बंगाल से गिरफ्तार
24 फरवरी की दोपहर रश्मि ने उनके पास फोन किया और कहा कि उनका मन नहीं लग रहा है. उसके बाद पति बलराज का फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. कुछ देर बाद फिर से फोन आया कि रश्मि की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के साथ गांव अहरवां में पहुंचे तो रश्मि मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी और उसके गले में हाथों पर चोट के निशान थे और घर से सभी लोग फरार थे.
ये भी पढे़ं- हिसार: हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दो लाख रुपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार
राजू फौजी ने बताया कि उसकी बहन की हत्या दहेज के लिए पति बलराज, ससुर ज्ञान सिंह, देवी मनीष ने गला दबाकर की है और अभी तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि लगभग इस घटना को 24 घंटे होने जा रहे हैं उसके बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
सदर थाना प्रभारी आनंद कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि रश्मि के पिता की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.