नई दिल्ली/फरीदाबाद: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं प्रदेश मे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी फरीदाबाद में हुई हैं.
फरीदाबाद में अब तक 151 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें 2 की मौत शनिवार को हुई है. वहीं फरीदाबाद में इस समय 64 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें से 56 ऑक्सीजन सपोर्ट और 8 वेंटिलेटर पर हैं. जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 849 है.
शनिवार तक फरीदाबाद में 10913 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिनमें से 131 शनिवार को मिले. वहीं शनिवार को 180 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9913 हो गई है. फरीदाबाद जिले की रिकवरी दर 90.84 प्रतिशत है.
वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो हरियाणा में अब तक 46410 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 38939 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 6943 है. वहीं अब तक 528 कोरोना से अपने जान गंवा चुके हैं.