नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन और पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. ग्रामीणों ने भी इस बात को लेकर विधायक का धन्यवाद करते हुए खुशी जताई और कहा कि पिछले 20 साल से इन सड़कों की किसी ने सुध नहीं ली थी.
जिन्हें विधायक नयनपाल रावत ने बनवाया है.बता दें कि विधायक नयनपाल ने शहर के अलावलपुर गांव और कटेसरा गांव में दो सड़कों की सौगात दी. विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की अच्छी सोच से ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो रहा है.
ग्रामीणों की मानें तो पिछले 20 साल से यह सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हुई थी. हजारों लोग यहां से आए दिन गुजरते हैं और परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब विधायक नयन पाल रावत ने सड़कों का निर्माण कराकर ग्रामीणों के लिए काफी फायदा किया है, जिसके लिए भी उनका धन्यवाद कर रहे हैं.
विधायक ने बताया कि करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से इन सड़कों को 1 महीने के अंदर तैयार कर दिया जाएगा. इन सड़कों का काम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रदेश में विकास कर रहे हैं और उनके क्षेत्र में भी विकास कार्यों की लगातार झड़ी लगी हुई है.
इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव पर भी बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी गठबंधन ये चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार वहां लगातार विकास के कार्य कर रही है.