नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजधानी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृष्ण पाल गुर्जर के 'टुच्चा' वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा कोई कैबिनेट मंत्री प्रयोग करता है तो ये बहुत ही निंदनीय बात है.
उन्होंने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर ने नवीन जयहिंद को 'टुच्चा' कहकर पूरे ब्राह्मण समाज और जाट समाज को अपमानित किया है. जिसका जवाब आम आदमी अपना मत प्रयोग करके देगी. इससे पहले फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के बयान के जवाब में कहा था कि, 'चौकीदार साहब ब्राह्मण समाज के लोग बलिदानी होते हैं टुच्चे नहीं.' जय हिंद ने कहा कि, 'अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल करके ब्राह्मण समाज का अपमान किया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'