नई दिल्ली/पलवल: कोविड 19 को लेकर जिले में 17 मोबाइल हेल्थ टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें गांव-गांव जाकर लोगों का चेकअप करेंगी. अगर कोई भी व्यक्ति अन्य किसी मौसमी बीमारी से पीड़ित होता है तो उसका वहीं उपचार किया जाएगा. इन मोबाइल हेल्थ टीम के पास स्वास्थ्य जांच के उपकरण के साथ दवाएं भी होंगी.
इस बारे में बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि कोविड 19 के चलते जिले में मेडिकल सुविधाओं की कमी हो रही है. सरकार के दिशा निर्देशानुसार लोगों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने के लिए जिले में 17 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. टीम में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम और एक चतुर्थ कर्मचारी शामिल हैं.
टीम गठित करने का उद्देश्य जनहित में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाना है. ये टीम पलवल जिला के पलवल, होडल, हसनपुर ब्लॉकों को कवर करेंगी. इसके अलावा हथीन ब्लॉक के लिए अलग से 7 टीम गठित की गई हैं, जो हथीन क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करेगीं.
मोबाइल टीमों के लिए एक रूट मैप तैयार किया गया है, ताकि जनता को उनके द्वार पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें. साथ ही सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 को लेकर सर्तक रहने की आवश्यकता है. सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क का प्रयोग करें.