ETV Bharat / city

हरियाणा के नूंह में मैनेजर से चलती गाड़ी में हुई लूटपाट - फरीदाबाद लूटपात मामला

नूंह के पिनगवां कस्बे स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे नवीन कुमार को बदमाशों ने गाड़ी में बंधक बनाकर उससे 28 हजार की नकदी लूट ली. लूट करने के बाद नवीन कुमार को बदमाशों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए.

manager robbed in Haryana
नूंह में मैनेजर से लूटपात
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: पिनगवां स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार को बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर ना केवल मारपीट की बल्की उससे करीब 28 हजार नकदी और कुछ अन्य अहम कागजात लूट लिये. लूट के बाद बदमाशों ने नवीन को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गए.

हरियाणा के नूंह में मैनेजर से चलती गाड़ी में हुई लूटपात, पुलिस ने किया मामला दर्ज

टैक्सी समझकर बैठ गए कार में और हो गया हादसा
नवीन कुमार ने बताया कि पिनगवां से देर शाम करीब 10 बजे के बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे. नवीन गुरुवार को देर रात पिनगवां कस्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे. तभी एक टैक्सी कार उनके पास आकर रुकी. जिसमें चार लोग पहले से सवार थे. उसमें वो बैठ गए.

कुछ किलोमीटर दूर लाहबास-शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने नवीन के मुंह पर हाथ रखकर मारपीट शुरू कर दी. नवीन ने जान बचाने के लिए पैसे, मोबाइल, एटीएम सभी सामान उन्हें दे दिया. बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए.

पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए. नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी. जिसके बाद नवीन ने अपने परिजनों और पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिला रही है.

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: पिनगवां स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार को बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर ना केवल मारपीट की बल्की उससे करीब 28 हजार नकदी और कुछ अन्य अहम कागजात लूट लिये. लूट के बाद बदमाशों ने नवीन को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गए.

हरियाणा के नूंह में मैनेजर से चलती गाड़ी में हुई लूटपात, पुलिस ने किया मामला दर्ज

टैक्सी समझकर बैठ गए कार में और हो गया हादसा
नवीन कुमार ने बताया कि पिनगवां से देर शाम करीब 10 बजे के बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे. नवीन गुरुवार को देर रात पिनगवां कस्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे. तभी एक टैक्सी कार उनके पास आकर रुकी. जिसमें चार लोग पहले से सवार थे. उसमें वो बैठ गए.

कुछ किलोमीटर दूर लाहबास-शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने नवीन के मुंह पर हाथ रखकर मारपीट शुरू कर दी. नवीन ने जान बचाने के लिए पैसे, मोबाइल, एटीएम सभी सामान उन्हें दे दिया. बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए.

पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए. नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी. जिसके बाद नवीन ने अपने परिजनों और पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिला रही है.

Intro: संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मैनेजर के साथ मारपीट , हजारों की नकदी और जरुरी दस्तावेजों की लूट , बदमाशों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंका
पिनगवां क़स्बे के सरपंच संजय सिंगला उर्फ़ बिल्लू के पिनगवां क़स्बे स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार के साथ बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर न केवल मारपीट की बल्कि उससे करीब 28 हजार की नकदी , एटीएम इत्यादि जरुरी दस्तावेज लूट लिए। हद तो तब हो गई जब मैनेजर को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गये। गनीमत रही कि नवीन कुमार की जान किसी तरह बच गई और वे अपने परिवार के बीच पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात कार सवार चार लोगों के खिलाफ मारपीट , लूट इत्यादि धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से कार तथा बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है , लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए पिनगवां , पुन्हाना , बिछोर थानों में जवानों की संख्या बढ़ाना लाजमी है , तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
आपको बता दें कि नवीन कुमार मैनेजर पिनगवां से देर शाम रोजाना करीब 10 बजे के बाद पुन्हाना अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं। नवीन कुमार किराया की गाड़ियों , ऑटो , बस इत्यादि में या किसी परिचित की गाड़ी में लिफ्ट लेकर घर जाते हैं। नवीन कुमार गुरुवार की देर शाम पिनगवां क़स्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे। टैक्सी नंबर की एक कार आकर रुकी , जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। नवीन कुमार मैनेजर इसी गाड़ी में बैठ गए। कुछ किलोमीटर दूर लाहबास - शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर शौच किया और फिर कार में बैठ लिए। उसी दौरान बदमाशों ने मुंह पर हाथ रखकर नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी ,इसी मारपीट के दौरान कार का शीशा तक टूट गया। नवीन ने जान के खतरे भांपते हुए नकदी , मोबाइल , एटीएम इत्यादि सामान बदमाशों को दे दिया। बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए। पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए। नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी। जिसके बाद सूचना नवीन मैनेजर ने अपने परिजनों तथा पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को दी। देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही अपराधियों पकड़ने का भरोसा दिला रही है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां थाना
बाइट ;- बृजभूषण सिंगला व्यापारी यूनिलीवर पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body: संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मैनेजर के साथ मारपीट , हजारों की नकदी और जरुरी दस्तावेजों की लूट , बदमाशों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंका
पिनगवां क़स्बे के सरपंच संजय सिंगला उर्फ़ बिल्लू के पिनगवां क़स्बे स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार के साथ बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर न केवल मारपीट की बल्कि उससे करीब 28 हजार की नकदी , एटीएम इत्यादि जरुरी दस्तावेज लूट लिए। हद तो तब हो गई जब मैनेजर को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गये। गनीमत रही कि नवीन कुमार की जान किसी तरह बच गई और वे अपने परिवार के बीच पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात कार सवार चार लोगों के खिलाफ मारपीट , लूट इत्यादि धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से कार तथा बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है , लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए पिनगवां , पुन्हाना , बिछोर थानों में जवानों की संख्या बढ़ाना लाजमी है , तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
आपको बता दें कि नवीन कुमार मैनेजर पिनगवां से देर शाम रोजाना करीब 10 बजे के बाद पुन्हाना अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं। नवीन कुमार किराया की गाड़ियों , ऑटो , बस इत्यादि में या किसी परिचित की गाड़ी में लिफ्ट लेकर घर जाते हैं। नवीन कुमार गुरुवार की देर शाम पिनगवां क़स्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे। टैक्सी नंबर की एक कार आकर रुकी , जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। नवीन कुमार मैनेजर इसी गाड़ी में बैठ गए। कुछ किलोमीटर दूर लाहबास - शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर शौच किया और फिर कार में बैठ लिए। उसी दौरान बदमाशों ने मुंह पर हाथ रखकर नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी ,इसी मारपीट के दौरान कार का शीशा तक टूट गया। नवीन ने जान के खतरे भांपते हुए नकदी , मोबाइल , एटीएम इत्यादि सामान बदमाशों को दे दिया। बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए। पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए। नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी। जिसके बाद सूचना नवीन मैनेजर ने अपने परिजनों तथा पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को दी। देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही अपराधियों पकड़ने का भरोसा दिला रही है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां थाना
बाइट ;- बृजभूषण सिंगला व्यापारी यूनिलीवर पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion: संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- मैनेजर के साथ मारपीट , हजारों की नकदी और जरुरी दस्तावेजों की लूट , बदमाशों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंका
पिनगवां क़स्बे के सरपंच संजय सिंगला उर्फ़ बिल्लू के पिनगवां क़स्बे स्थित यूनिलीवर ऑफिस पर मैनेजर का काम संभाल रहे पुन्हाना निवासी नवीन कुमार के साथ बदमाशों ने गाड़ी में बैठाकर न केवल मारपीट की बल्कि उससे करीब 28 हजार की नकदी , एटीएम इत्यादि जरुरी दस्तावेज लूट लिए। हद तो तब हो गई जब मैनेजर को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गये। गनीमत रही कि नवीन कुमार की जान किसी तरह बच गई और वे अपने परिवार के बीच पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात कार सवार चार लोगों के खिलाफ मारपीट , लूट इत्यादि धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर क्राइम टीम की मदद से कार तथा बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है , लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए पिनगवां , पुन्हाना , बिछोर थानों में जवानों की संख्या बढ़ाना लाजमी है , तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
आपको बता दें कि नवीन कुमार मैनेजर पिनगवां से देर शाम रोजाना करीब 10 बजे के बाद पुन्हाना अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं। नवीन कुमार किराया की गाड़ियों , ऑटो , बस इत्यादि में या किसी परिचित की गाड़ी में लिफ्ट लेकर घर जाते हैं। नवीन कुमार गुरुवार की देर शाम पिनगवां क़स्बे में सवारी के इंतजार में खड़े थे। टैक्सी नंबर की एक कार आकर रुकी , जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। नवीन कुमार मैनेजर इसी गाड़ी में बैठ गए। कुछ किलोमीटर दूर लाहबास - शाह चोखा गांव के बीच दो बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर शौच किया और फिर कार में बैठ लिए। उसी दौरान बदमाशों ने मुंह पर हाथ रखकर नवीन के साथ मारपीट शुरू कर दी ,इसी मारपीट के दौरान कार का शीशा तक टूट गया। नवीन ने जान के खतरे भांपते हुए नकदी , मोबाइल , एटीएम इत्यादि सामान बदमाशों को दे दिया। बदमाश उसके बावजूद भी मैनेजर की पिटाई करते रहे और उसे पुन्हाना शहर में उतारने की बजाय होडल की तरफ बढ़ गए। पुन्हाना से कई किलोमीटर दूर बदमाश चलती गाड़ी से मैनेजर को गिराकर भाग गए। नवीन ने घायल होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और देर रात किसी से मदद मांगी। जिसके बाद सूचना नवीन मैनेजर ने अपने परिजनों तथा पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के परिजनों को दी। देर रात पिनगवां सरपंच संजय सिंगला के बड़े भाई बृजभूषण सिंगला और नवीन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और नवीन को वापस लेकर आने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित मैनेजर नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही अपराधियों पकड़ने का भरोसा दिला रही है।
बाइट;- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां थाना
बाइट ;- बृजभूषण सिंगला व्यापारी यूनिलीवर पिनगवां
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.