नई दिल्ली/फरीदाबाद: आज महाशिवरात्रि के अवसर पर फरीदाबाद के प्राचीन शिव मंदिरों में भक्तों का ताता सुबह चार बजे से लगा हुआ है. घंटों लाइन में लगकर अपना नंबर आने पर शिवभक्त शिवलिंग पर जल, दूध और चढ़ावा चढ़ाकर शिव के दर्शन कर अपनी-अपनी मनोकामना मांग रहे हैं.
शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज महाशिवरात्रि पर सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों का मंदिर में आना-जाना लगा हुआ है और ये शिव पूजा 24 घंटे तक जारी रहेगी. मंदिर के महंत के अनुसार देवों के देव महादेव जब खुश होते हैं तो पूरे संसार में खुशहाली आती है. आज भोले बाबा का दिन है और भक्तों में खासा उत्साह भी है.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि स्पेशल: कुरुक्षेत्र में चढ़ी भोले की बारात, जमकर नाचे अघोरी
शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि फरीदाबाद के प्राचीन शिव मंदिरों में सुबह से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने वालों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. भक्तों ने शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाकर अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर पर मौजूद पुजारियों ने री पूजा के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए हैं.