नई दिल्ली : दिल्ली में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. इस लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा आयोग कर रहा है. यह लोक अदालतें वाहनों के चालान समेत कई दूसरे मामलों की सुनवाई के लिए लगाई जा रही हैं.
दिल्ली में ये अदालतें द्वारका कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू, साकेत और तीस हजारी कोर्ट में लगाई गई हैं. इन अदालतों में मुख्य रूप से वाहनों के चालान, बैंक, बीमा, पारिवारिक मामले, वेतन और भत्ते से जुड़े मामलों की सुनावाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें: शारजाह से तस्करी कर चेन्नई लाया गया 1 करोड़ 18 लाख का गोल्ड बरामद
साकेत कोर्ट में लगाई गई लोक अदालत को देखते हुए हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है.एक व्यक्ति ने बताया कि उसे कोर्ट के अंदर से भगा दिया गया और कह दिया गया कि पहले आप ऑनलाइन कराएं. हालांकि पहले ही कोर्ट के द्वारा बता दिया गया था कि जो व्यक्ति ऑनलाइन अपने कागजात कंप्लीट करा कर आएंगे उन्हीं का चालान जमा किया जाएगा.